हरियाणा को मिला वाटर हीरो 1

भारत सरकार जलशक्ति मन्त्रालय द्वारा जल संरक्षण़ क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘‘वाटरहीरो”पुरस्कार योजना सितम्बर 2019 सेजून 2020 तक मासिक स्तर पर चलाई गई जिसमें विजेता ओं क ‘‘वाटरहीरो‘ सम्मान के साथ साथ दस हजार रूपये की राशि भी प्रदान की जा रही है।इसी कड़ी में सिरसा हरियाणा से जल स्टार रमेश गोयल का नाम जून 2020 के गत दिवस घोषित परिणाम में चयनित हुआ है। देश भर से लगभग 60 व्यक्ति‘‘वाटरहीरो‘‘ पुरस्कार विजेता हैं और यह अतिमहत्वपूर्ण है कि हरियाणा से श्रीगोयल अकेले जल संरक्षण कार्यकर्ता हैं जो इस सम्मान के लिए चुने गए हैं।

________________________________________________________________________

Read Also : SHOULD WE CONSERVE HYBRIDS?

________________________________________________________________________

उल्लेख नीय है कि प्रतिष्ठित आयकर व्यवसायी तथा वरिष्ठ नागरिक श्री गोयल ‘‘जिला प्रशासन’’व ‘‘ह.प्रा. हिन्दी साहित्य सम्मेलन’’ के अतिरिक्त ‘‘जल स्टार अवार्ड‘, ‘‘डायमंड आफ इंडिया अवार्ड’’, सोशल जस्टिस बैस्ट मैन अवार्ड’, जैम आफ इंिडया अवार्ड, श्री चित्रगुप्त सम्मान 2017, राष्ट्र रत्न अवार्ड- 2018, आउट स्टैंडिंग अवार्ड 2018, सारथी जल योद्धा सम्मान 2018 व अग्ररत्न अवार्ड 2018 से सम्मानित तथा भारतरत्नडा0 अब्दुल कलाम राष्ट्र निर्माण अवार्ड 2018 के लिए चयनित, सिरसा गौरव (सित. 2019) से सम्मानित किए जाचुके हैं।जल संरक्षण को समर्पित कार्यकर्ता, भारत विकास परिषद्के  पूर्व राष्ट्रीय मन्त्री पर्यावरण एवं पर्यावरण प्रेरणा के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष  रमेश गोयल को वर्ष 2020 में ही कुछ समय पूर्व जल शक्ति मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘‘जलरक्षक’’ सम्मान दिया गया था और उनके द्वारा किए जार हे प्रयासों की प्रशंसा करने के साथ साथ उनके द्वारा रचित जल चालीसा की चर्चा भी की थी।उल्लेख नीय है किजल शक्ति मन्त्रालय की मासिक पत्रिका ‘जलचर्चा’के दिसम्बर 2019 के अंक में उनके कार्योपर आलेख प्रकाशित किया गया था तथा बाहरी बैक टाईटलपर उनके द्वारा रचित जल चालीसा प्रकाशित की गई थी। ‘जलचालीसा’ की अबतक 60 हजार प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं और लगभग 10 लाख लोगों को सोशल मिडिया के माध्यम से पहुंचाई जा चुकी हैं।जल शक्ति मन्त्रालय ने भी इसे जल संरक्षण का पूर्ण सन्देश माना है।राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्तकर चुकी जल चालीसा को अनेक समाचार पत्र व पत्रिकाओं ने भी प्रकाशित किया है।अन्तर्राष्ट्रीय न्यूज चैनल डी डी न्यूज तथा डी डी किसान अगस्त 2015 में इस पर विशेष फीचर प्रसारित कर चुके हैं। चालीसा के विडियो सन्देश का विमोचन ऊड़ीसा के राज्यपाल श्री गणेशी लाल ने किया था।

________________________________________________________________________

Read Also : Not So Fast: Why India’s Plan to Reintroduce Cheetahs May Run Into Problems

________________________________________________________________________

उल्लेख नीय है कि जल संरक्षण को जीवन का मिशन मानचुके 72 वर्षीय श्री गोयल जल संरक्षण पर वर्ष 2008 से निरन्तर प्रयासरत हैं और जल बचत से स्वतःहो ने वाले बिजलीब चत, धन बचत व विकास के बारे में भी प्रकाश डालते हुए प्रदूषण की रोक थाम, वृक्षबचाने, स्वच्छता के लिए छोटे छोटे उदाहरणों से समझाते हु एजल संरक्षण हेतु प्रोत्साहित करते रहते हैं।जल स्टार के नाम से देशभर में विख्यात श्री गोयल विगत 12 वर्षों से जल संरक्षण अभियान चला रहे हैं।उल्लेख नीय है कि देशभर के विद्यालयों, महाविद्यालयों, कथा मंचोंव अन्य लगभग 400 कार्य क्रमों में लगभग 4 लाख से अधिक विद्यार्थीयों, अध्याप कों वजन ताको सम्बोधित कर चुके हैं जिसमें जल के महत्व, उपलब्धता, पानी बचत की आवश्यकता व अनिवार्यता तथा बरबादी रोकने के उपायों पर विस्तृत चर्चा करते हैं।तीन लाख चालीस हजार विज्ञप्तियां प्रकाशित तथा  विद्यार्थियों व संस्था ओं के माध्यम से परिवारों मे वितरित कर चुके हैं। 2ग3 फुटके 1500 से अधिक व लगभग 100 बड़े जल बचत प्रेरक बैनर देश के अनेक प्रान्तों में शिक्षणसंस्थानों, मन्दिरों व सार्वजनिक स्थानों पर लगवा चुके हैं और निरन्तर लगवा रहे हैं।प्रत्यक्ष सम्बोधन तथा रेडियो, टीवी, अखबार आदिके माध्यम से लगभग एक करोड़ लोगों को जल  संरक्षण सन्देश दे चुके हैं।

________________________________________________________________________

Read Also : The Great Plains of India are the rare gift of the Great Himalayas,

________________________________________________________________________

श्री गोयल 2010-11 से निरन्तर दूरदर्शन हिसार, दूरदर्शन नैशनल दिल्ली, डी डी न्यूज, डी डी किसान, सारथी, जनता, दिशा, संस्कृति, पारस हरियाणा न्यूज, सी पी एन न्यूज, आदि चैनलों के माध्यम से अपनी बात जनता तक पहुंचा ते रहे हैं। खबर फास्टपर अनेक बार जल संरक्षण के लाइव कार्य क्रमों में भागले चुके हैं। जल- ऊर्जा संरक्षण अभियान को प्रिंट मिडिया व इलैक्ट्रोनिक मिडिया निरन्तर बहुत उजागर करती है।खबर तहतक, पल पल न्यूज, मूम्बई की सोशल पोस्ट आदि ने महत्व प्रदान किया।उल्लेख नीय है कि श्री गोयल न केवल जल संरक्षण में लगे हैं बल्कि पौधा रोपण ववृक्ष बचाने, जल व ऊर्जा संरक्षण, प्रदूषण की रोकथाम व स्वच्छता के निमित छोटी छोटी बातों से जनता को पर्यावरण एवं जल संरक्षण का सन्देश समय समय पर देते रहते हैं।

Tags: #delhi, #environment, #environmental, #getgreegetgrowing, #gngagritech, #greenstories, #haryana, #Mr. Goyal, #savewater, #water, #waterhero